महिला क्रिकेट में भारत आज सिलहट में पांच मैचों की टी-ट्वेंटी श्रृंखला के दूसरे मैच में बांग्लादेश के साथ खेलेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, तथा बांग्लादेश की टीम की कमान निगार सुल्ताना के पास है। रविवार को प्रारम्भिक मैच में, मेजबान टीम को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस तरह भारतीय टीम ने श्रृंखला में एक-शून्य की बढ़त ले ली।