जनवरी 13, 2026 9:59 अपराह्न

printer

महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रांची के मौसीबाड़ी से लापता हुए दो बच्चों के मामले की समीक्षा बैठक की

महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज रांची के मौसीबाड़ी से लापता हुए दो बच्चों के मामले की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग-एनसीपीसीआर की सदस्य सचिव से मुलाकात की। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि मंत्री ने लापता बच्चों के अभिभावकों से भी मुलाकात की और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने झारखंड के पुलिस महानिदेशक से बात की और उन्हें लापता बच्चों की तत्काल बरामदगी के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एनसीपीसीआर ने भी इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने झारखंड पुलिस को बच्चों की शीघ्र बरामदगी करने और पांच दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि वह एनसीपीसीआर के साथ मिलकर मामले की बारीकी से निगरानी कर रहा है और बच्चों की सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला