महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना- पीएमएमवीवाई के लिए विशेष पंजीकरण अभियान को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में घर-घर जाकर जागरूकता-सह-नामांकन अभियान का उद्देश्य सभी पात्र गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं तक पहुँचना और योजना के अन्तर्गत उनका समय पर पंजीकरण सुनिश्चित करना है।
मंत्रालय के अनुसार यह योजना गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। साथ ही बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है। अब तक चार करोड़ पांच लाख से अधिक लाभार्थियों को उनके बैंक या डाकघर खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की मातृत्व लाभ राशि का भुगतान किया जा चुका है।