मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2024 7:41 अपराह्न

printer

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनुपूर्णा देवी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का आग्रह किया

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अनुपूर्णा देवी ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या भी शामिल हुई।
बैठक में श्रीमती आर्या ने केंद्रीय मंत्री से आंगनबाड़ी बहनों के प्रशिक्षण के वित्तीय मानक में बढ़ोतरी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने राज्य की उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी भवनों की निर्माण लागत को बढ़ाने और अनुपूरक पोषाहार की धनराशि में बढ़ोतरी का अनुरोध किया।
इस दौरान श्रीमती आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपनी मातृशक्ति को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने और नौनिहालों के सर्वांगीण विकास करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।