महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह बिल अधर में लटका हुआ था, जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने नारी वंदन विधेयक के रूप में पास किया है। श्रीमती आर्या ने पिथौरागढ़ में आयोजित मोस्टमानू मेले में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि सभी के लिए यह एक ऐतिहासिक फैसला है और निश्चित ही आने वाले समय में महिलाओं की भागीदारी लोकसभा और राज्य विधानसभा में बढ़ेगी। साथ ही श्रीमती आर्या ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के ध्वजवाहक है और पौराणिक मेलों को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए हमे ऐसे मेलो का आयोजन करते रहना होगा। मेले में स्थानीय लोगों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
News On AIR | सितम्बर 21, 2023 5:19 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
