महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में आज इंग्लैंड का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। यह मैच दोपहर 3 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था, जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था।
कल शाम दक्षिण अफ्रीका ने होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की पहली पारी 231 रन पर सिमटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 41 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।