राष्ट्रीय महिला आयोग ने जनता दल सेक्युलर के नेता प्रज्वल रेवन्ना से संबंधित कथित यौन शोषण मामले में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोपियों पर कार्रवाई करने को कहा है।
उन्होंने तीन दिन के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है। कथित यौन शोषण की निंदा करते हुए अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि ऐसी घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं और हिंसा की संस्कृति को कायम रखती हैं।