मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 27, 2025 1:44 अपराह्न

printer

महिलाओं को सहकारिता आंदोलन से जोड़कर आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना होगा: रावत

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि महिलाओं को सहकारिता आंदोलन से जोड़कर उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना होगा। डॉ. रावत अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सशक्त महिलाएं, सशक्त समाज और समृद्ध राष्ट्र की नींव हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सहकारिता के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

 

इस बीच, सहकारिता मंत्री ने ग्रामीण सहकारी बैंकों के संस्थागत विकास के संबंध में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक- नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सहकारी बैंकों को और अधिक सुविधाजनक बनाने, राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को सुविधाएं प्रदान करने और बैंकों का पूर्ण डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सहकारी बैंकों को आधुनिक तकनीक से लैस करके काश्तकारों, किसानों, लघु उद्यमियों और ग्रामीण उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करनी हैं।