सितम्बर 27, 2024 12:34 अपराह्न

printer

महिलाओं को एआई का ऑनलाइन पाठ पढ़ाने में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज कराया नाम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का महिलाओं को ऑनलाइन पाठ पढ़ाने में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज किया है। प्रदेश के आईटी और इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग ने एचसीएल की सहयोगी कम्पनी गुवी के साथ मिलकर 24 घंटे में 46 हजार से अधिक महिलाओं को एआई का ज्ञान दिया। प्रमुख सचिव आईटी और इलेक्ट्राॅनिक्स अनिल सागर के अनुसार साउथ एशियन वीमेन इन टेक कार्यक्रम के तहत दक्षिण एशिया में पांच लाख महिलाओं को एआई में दक्ष किया जाना है।