दिसम्बर 1, 2025 7:44 अपराह्न

printer

महिलाओं के लिए परिवर्तनकारी एआई समाधानों पर प्रमुख क्षेत्रों में सफल और प्रभावशाली विशेषज्ञों से प्रस्‍ताव आमंत्रित किए गए

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में स्वतंत्र व्यावसायिक प्रभाग, इंडिया-एआई ने संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन के सहयोग से महिलाओं के लिए परिवर्तनकारी एआई समाधानों पर प्रस्‍ताव आमंत्रित किए हैं। स्वास्थ्य, वित्त, जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और शिक्षा सहित प्रमुख क्षेत्रों में सफल और प्रभावशाली एआई समाधानों को लागू करने वाले नवप्रवर्तकों, शोधकर्ताओं, चिकित्सकों और क्षेत्र के विशेषज्ञों से यह प्रस्‍ताव आमंत्रित किए गए हैं। इन प्रस्‍तावों के सारांश इस महीने की 15 तारीख तक दो सौ पचास शब्‍दों में प्रस्‍तुत किए जाने हैं।

मंत्रालय ने कहा कि लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने में एआई की वैश्विक उपयोगिता पर एक संग्रह भारत-एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन 2026 में शुरू किया जाएगा। इस संग्रह का उद्देश्य ऐसे एआई अनुप्रयोगों को सामने लाना है जो विशेष रूप से ग्‍लोबल साउथ की महिलाओं और लड़कियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला