महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ में मौन प्रदर्शन किया। रायपुर में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी लगाकर मौन धरना दिया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं।
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले लोगों को पकड़ने की बजाय सरकार मामले को दबाने का प्रयास करती है।