मार्च 14, 2024 8:35 पूर्वाह्न

printer

महिलाओं की प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हराया

महिलाओं की प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हरा दिया। कल रात नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में गुजरात जायंट्स ने निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट पर एक सौ 26 रन बनाए। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 13 ओवर एक गेंद में ही तीन विकेट के नुकसान पर एक सौ 29 रन बनाकर मैच जीत लिया।

शीर्ष पर रहने के कारण दिल्‍ली कैपिटल्‍स सीधे फाइनल में पहुंच गई है। कल प्‍ले ऑफ में मौजूदा चैम्पियन मुम्‍बई इंडियन्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैग्‍लोर आमने सामने होंगे। इस मैच के विजेता का सामना रविवार को फाइनल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा।