मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2025 4:31 अपराह्न

printer

महिलाओं की त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच जारी

महिलाओं की त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच जारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की खिलाड़ियों ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 2 सौ 76 रन बनाए। इस निर्णायक त्रिकोणीय मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका को अब जीतने के लिए 277 रन बनाने की आवश्यकता होगी।

भारत की ओर से प्रतिका रावल ने 91 गेंद पर 78 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 36 रन और जेमिमा रॉडरिग्स ने 32 गेंद में 41 रन बनाए। कप्तान हरप्रीत कौर 41 रन पर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 55 रन देकर दो विकेट लिये।