मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 8:46 अपराह्न

printer

महा विकास अघाड़ी दशहरा पर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की घोषणा करगी

महा विकास अघाड़ी दशहरा पर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था की घोषणा करने जा रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने बताया कि एमवीए, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे और एनसीपी-शरद पवार शामिल हैं, राज्य में 200 से अधिक सीटों पर आम सहमति बन गई हैं। विपक्षी दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में श्री आव्हाड ने यह भी उल्लेख किया कि एमवीए सीट-बंटवारे के लिए वाम दलों और अन्य पार्टियों के साथ भी चर्चा कर रहा है।