फ़रवरी 26, 2025 8:38 अपराह्न

printer

महाशिवरात्रि के पर्व पर सतराली की होली बाबा बागनाथ के धाम पहुंची

अल्मोड़ा जिले के ताकुला क्षेत्र के सात गांवों की होली पौराणिक परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन आज बागेश्वर के बाबा बागनाथ के धाम पहुंची। सतराली की होली की अपनी एक अलग ही पहचान है। होल्यारों ने बागनाथ मंदिर में शिव की पूजा कर होली के गीतों का गायन किया।

 

इससे पूरा मंदिर परिसर होली के रंग में रंग गया। सतराली के ग्रामीणों के अनुसार आजादी के बाद से उनके गांवों के बुजुर्ग, बैठकी होली के गीतों के गायन की शुरूआत बाबा बागनाथ के मंदिर में गाकर किया करते थे।

 

बीच में यह क्रम टूट गया था, लेकिन नई पीढ़ी ने इस प्रथा को फिर से जीवंत कर दिया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला