राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि वे विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों का औचक निरीक्षण करें। राज्यपाल ने कहा कि महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं और उनके सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली विद्यार्थी केन्द्रित होनी चाहिए और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार सरकार का ध्येय वाक्य होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अपनी गतिविधियों में प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करके ई-संस्कृति लाने के प्रयास पर जोर देना होगा।
Site Admin | अगस्त 29, 2024 1:47 अपराह्न
महाविद्यालयों और संस्थानों का औचक निरीक्षण करें कुलपति: राज्यपाल गुरमीत सिंह