महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 23 हजार 36 मतदान केन्द्रों पर जारी है। राज्य के लगभग दो करोड़ नौ लाख मतदाता मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण की 11 सीटों पर 258 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
रायगढ़, बारामती, धाराशिव, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हतकनांगले सीट पर मतदान जारी है। बारामती लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 38 उम्मीदवार और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर सबसे कम नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।