मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 7:51 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र सरकार ने राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान निधि योजना के अंतर्गत राज्य को एक किताबों की अलमारी देने का निर्णय लिया

महाराष्ट्र सरकार ने राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान निधि योजना के अंतर्गत राज्य की 60 जेलों में हर पुस्तकालय को एक किताबों की अलमारी देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर निर्देश जारी किए थे ताकि कैदियों में पढ़ने में रुचि विकसित हो, उन्हें पढ़ने का अवसर मिले और जीवन के प्रति उनका सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो।
 
13 दिसंबर 2024 को आयोजित राज्य पुस्तकालय योजना समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के पुस्तकालय राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान, कोलकाता की विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं। इसके चलते राज्य सरकार ने प्रतिष्ठान के साथ इस मामले को आगे बढ़ाया, और राज्य के 60 जेल पुस्तकालयों में एक किताबों की अलमारी प्रदान करने की स्वीकृति मिल गई है, जो जल्द ही उन्हें दे दी जाएगी।