महाराष्ट्र सरकार ने इस महीने की 29 तारीख को मुंबई में अन्य पिछडा वर्ग के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक तय की है। मराठा समुदाय के आरक्षण को अन्य पिछडा वर्ग के आरक्षण की श्रेणी से अलग रखने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद यह बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार भाग लेंगे। महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के आरक्षण का मुद्दा गरमाने के साथ ही अन्य पिछडा वर्ग संगठन भी पिछले बारह दिन से राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन संगठनों की मांग है कि मराठा समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग श्रेणी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
News On AIR | सितम्बर 23, 2023 11:21 पूर्वाह्न | महाराष्ट्र-ओबीसी बैठक
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में 29 सितंबर को अन्य पिछड़ा वर्ग के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक तय की
