महाराष्ट्र सरकार ने कल मुंबई में जर्मनी के बाडेन-वुर्टेमबर्ग के आर्थिक और राजनीतिक विभाग के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की। इस दौरान रोज़गार के अवसर और कौशल विकास के मुद्दों पर बातचीत हुई। बैठक में जर्मनी की औद्योगिक कार्यबल की आवश्यकता और कुशल श्रमबल की आपूर्ति में महाराष्ट्र की भूमिका पर ध्यान केन्द्रित किया गया।
वर्चुअल बातचीत के दौरान महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने राज्य के युवाओं की क्षमताओं और भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनके प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने युवाओं से इस वर्ष अक्टूबर में बाडेन-वुर्टेमबर्ग में होने वाले कौशल विकास सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया।
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में बाडेन-वुर्टेमबर्ग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये थे, जिसका उद्देश्य महाराष्ट्र के कुशल युवाओं को जर्मनी में नौकरी करने के लिए कौशल प्रदान करना है।