महाराष्ट्र सरकार ने अबू धाबी पोर्ट्स ग्रुप तथा अबू धाबी के निवेश संसाधन और राष्ट्रपति कार्यालय के साथ एक समझौता किया है। यह अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सहयोग के एक नए युग की शुरुआत है।
इस साझेदारी का उद्देश्य तकनीकी सहयोग, बंदरगाह आधुनिकीकरण और रसद विकास को बढ़ावा देना और नए समुद्री रोजगार सृजित करना है। यह जहाज निर्माण, जहाज-तोड़, जल परिवहन, बंदरगाह अवसंरचना और खेल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में दो अरब डॉलर तक का निवेश करेगा। समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित थे।