महाराष्ट्र सरकार कुंभ मेला 2027 की अपनी भव्य तैयारियों के हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कुंभ मेला प्राधिकरण स्थापित करने के लिए एक कानून बनाएगी।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कल नासिक में एक बैठक में इसकी जानकारी दी। यह प्राधिकरण कुंभ मेला संबंधी परियोजनाओं के लिए कार्य प्रणाली तैयार करेगा। इससे भीड़ के प्रबंधन में सुविधा भी मिलेगी।
श्री फडणवीस ने कहा कि त्रयंबकेश्वर मंदिर परिसर के विकास के लिए व्यापक योजना भी बनाई जाएगी। उन्होंने सिंहस्थ कुंभ मेले के साथ त्रयंबकेश्वर में पहले चरण के सुनियोजित विकास कार्य में तेजी लाने पर भी बल दिया।
इस बैठक में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ कई मंत्री, विधायक, प्रशासनिक प्रमुख और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल थे।