महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार का 2047 दृष्टिकोण भारत के राष्ट्रीय विकास दृष्टिकोण के अनुरूप और राज्य के नागरिकों के कल्याण और प्रगति पर केंद्रित है।
श्री फडणवीस ने नीति आयोग की पहल ‘नीति फ्रंटियर टेक हब: रीइमेजिनिंग मैन्युफैक्चरिंग’ के उद्घाटन अवसर पर आज यह बात कही। यह कार्यक्रम पुणे के वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर कृषि मूल्य श्रृंखला विकास, ग्रामीण समृद्धि और प्राथमिक कृषि ऋण समितियों की मजबूती पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम और मुख्यमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रवीण सिंह परदेशी उपस्थित थे।
 
									