अप्रैल 25, 2024 12:28 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र: शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आज पुणे में अपना घोषणा पत्र जारी किया 

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आज पुणे में अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें जातिगत जनगणना और किसानों के कल्‍याण के लिए अलग आयोग का वादा, प्रशिक्षुता का अधिकार और नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का पक्ष रखा गया है। 

पार्टी ने कहा कि वह जम्‍मू कश्‍मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का समर्थन करती है और ‘एक राष्‍ट्र, एक चुनाव’ के विचार को नकारती है। शपथनामा नाम के घोषणा पत्र में कहा गया है कि उनकी पार्टी सीएए, एन.आर.सी., यू..ए.पी.ए. और अन्‍य कानूनों की समीक्षा करेगी और उनमें परिवर्तन का प्रस्ताव देगी।