नवम्बर 4, 2024 8:47 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का आज अंतिम दिन

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। राज्‍य में दो सौ 88 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए 29 अक्तूबर तक 7 हजार 994 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। 30 अक्‍तूबर को हुई जांच के बाद 7073 प्रत्‍याशियों के नामांकन वैध पाए गए। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया है कि 921 उम्मीदवारों के आवेदन अवैध पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए हैं। महाराष्‍ट्र में 20 नवम्‍बर को एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा। राज्‍य में मुकाबला सत्‍ताधारी महायुती और विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच है। सत्‍ताधारी महायुती गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी-शरद चन्‍द्र पवार मुख्‍य पार्टियां हैं। हालांकि कुछ छोटी पार्टियां और निर्दलीय उम्‍मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।