अक्टूबर 24, 2024 8:18 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र विधानसभा के 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 153 उम्‍मीदवारों के 164 नामांकन पत्र दाखिल

महाराष्‍ट्र विधानसभा के 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 153 उम्‍मीदवारों के 164 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। नामांकन दाखिल करने का कल दूसरा दिन था। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता 15 अक्‍तूबर से लागू हो गई है। इसके बाद चुनाव अधिसूचना 22 अक्‍तूबर को जारी की गई।

 

उम्‍मीदवार 29 अक्‍तूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्‍तूबर को होगी। उम्‍मीदवार अपना नाम 4 नवंबर तक वापस ले सकते हैं। मतदान एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।