महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र आज से मुंबई में शुरू हो रहा है। इसमें नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने का काम कल भी जारी रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सोमवार को होगा। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार विश्वास-मत हासिल करेगी।
हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और ऱाष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीती हैं। चुनाव में भाजपा को 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 41 सीट मिली हैं।