महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने पुष्टि की है कि जलगांव पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अब तक दस शवों की पहचान कर ली गई है। श्री पवार ने संवाददाताओं को बताया कि पास के डिब्बे में आग लगने की अफवाह के बाद कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदने का प्रयास किया जिसके बाद वे विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस से टकरा गए।
उन्होंने कहा कि जल संसाधन और आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, जल-आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील और जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। श्री पवार ने कहा कि रेल सेवाएं और यातायात फिर से शुरू कर दिया गया है।