मार्च 3, 2025 7:57 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र राज्य विधानसभा का बजट सत्र आज से राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के अभिभाषण से होगा शुरू

महाराष्ट्र राज्य विधानसभा का बजट सत्र आज से राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के अभिभाषण से शुरू होगा। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार 10 मार्च को बजट प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार संतुलित बजट प्रस्तुत करेगी और वित्तीय मामलों का ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि बजट इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि पूंजीगत व्यय प्रभावित न हो। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस प्रक्रिया में कोई भी प्रमुख योजना बंद नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सत्र में सभी बिलों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, और विपक्षी दलों को सहयोग देने और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखने चाहिए। सत्र 26 मार्च तक जारी रहेगा।