मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 30, 2024 8:29 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र विधानसभा के एक ही चरण और झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच होगी

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए लगभग 8 हजार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, जिनमें सत्तारूढ़ और विपक्ष सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर से शुरू नामांकन का कल आखिरी दिन था। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 7,995 उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग के समक्ष 10 हजार 905 पर्चे दाखिल किए हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और उम्‍मीदवार चार नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

 

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इस चरण के लिए 604 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। अगले महीने की 20 तारीख को दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।