महाराष्ट्र में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। राज्य में कल एक ही चरण में सभी 288 सीटों के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। राज्य में कुल चार हजार 136 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें दो हजार 86 निर्दलीय हैं। भारतीय जनता पार्टी एक सौ 49, शिवसेना 81 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उनसठ सीटों पर मैदान में है।
कांग्रेस के 101, शिवसेना- उद्धव गुट के 95 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी -शरद पवार गुट के 86 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने दो सौ 37 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई पहलें की हैं।