मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 13, 2024 11:58 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे राजनीतिक दलों के नेता

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव का प्रचार तेजी पकड़ रहा है और विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों में प्रचार कर रहे हैं। राज्‍य विधानसभा की 288 सीटों के चुनाव और नांदेड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 20 नवम्‍बर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 23 नवम्‍बर को होगी।

 

 

केन्‍द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह धूले, जलगांव और परभणी में रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुंबई और अहिल्‍या नगर में प्रचार करेंगे। केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी चंद्रपुर तथा नागपुर में और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वाशिम और ठाणे में प्रचार करेंगे। महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस नांदेड, अकोला और नागपुर में तथा केन्‍द्रीय मंत्री रामदास अठावले पुणे में प्रचार करेंगे। इसके अलावा भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, प्रमोद सांवत और ज्‍योतिरादित्य सिंधिया भी राज्‍य में अलग-अलग जगहों पर प्रचार की कमान संभालेंगे।

 

 

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लातूर और सोलापुर जबकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मुंबई में प्रचार करेंगे। राजस्‍थान के उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट चंद्रपुर, वर्धा और मुंबई में प्रचार करेंगे। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- एसपी के प्रमुख शरद पवार महाविकास अगाडी के उम्‍मीदवारों के पक्ष में पुणे, नासिक और अहिल्‍या नगर में प्रचार करेंगे। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे सिंधुदुर्ग जबकि आदित्‍य ठाकरे मुंबई में प्रचार करेंगे। एमएनएस प्रमुख राजठाकरे वर्ली में प्रचार अभियान चलायेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला