मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 8, 2024 5:10 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र में विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन अस्‍थायी अध्‍यक्ष कालिदास कोलम्‍बकर ने शेष विधायकों को शपथ दिलाई

महाराष्‍ट्र में विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन अस्‍थायी अध्‍यक्ष कालिदास कोलम्‍बकर ने शेष विधायकों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले विधायकों में–महाराष्‍ट्र भाजपा अध्‍यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंगल प्रभात लोढा, राधाकृष्‍णा विखे पाटिल और अब्‍दुल सत्‍तार शामिल थे।

    शपथ ग्रहण समारोह के बहिष्‍कार का आहवान करने के बाद विपक्षी महाराष्‍ट्र कांग्रेस अध्‍यक्ष नाना पटोले, विजय वाडेत्तिवार, अमित देशमुख और शिवसेना नेता आदित्‍य ठाकरे सहित महाविकास अघाडी के विधायकों ने भी शपथ ग्रहण की।

    इस बीच, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने महायुति उम्‍मीदवार के तौर पर विधानसभा के अध्‍यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस, उपमुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले और चंद्रकांत पाटिल भी उपस्थित थे। विपक्षी महाविकास अघाडी के किसी भी सदस्‍य ने नामांकन नहीं भरा। श्री नार्वेकर निर्विरोध अध्‍यक्ष चुने जाएंगे। सदन में कल इससे संबंधित एक आधिकारिक घोषणा किए जाने की आशा है।

    सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित है।