मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 23, 2024 7:46 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की मतगणना आज

महाराष्ट्र में एक चरण में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होगी, इसके लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये हैं। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्‍य की नांदेड संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना भी आज ही होनी है। सभी निर्धारित केंद्रों पर मतों की गिनती सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों के साथ शुरू होगी, उसके बाद ईवीएम पर डाले गए मतों की गिनती होगी, जो सुबह साढे आठ बजे शुरू होगी।

 

 

विधानसभा चुनाव के लिए राज्य भर में कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, नांदेड उपचुनाव के लिए एक अलग केंद्र बनाया गया है। मतगणना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 288 पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया गया है, जबकि दो पर्यवेक्षक नांदेड उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। सुचारू और व्यवस्थित मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय, राज्य और स्थानीय सुरक्षा बल तैनात हैं।