महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। सभी राजनीतिक दलों के नेता राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं। सांगली में एक रैली को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी –शरद पवार के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है और समान विचारधारा वाले दल इसका विरोध करने के लिए महा विकास अघाडी के छत्र के नीचे एक साथ हैं। शिवसेना– उद्धव ठाकरे प्रमुख उद्धव ठाकरे ने छत्रपति संभाजी नगर में सोयाबीन के कम न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महायुति सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर हमारी सरकार में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह हिंगोली, यवतमाल और चंद्रपुर में प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गढ़चिरौली, चंद्रपुर और नागपुर में प्रचार करेंगे। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ठाणे और नासिक में प्रचार करेंगे। देवेंद्र फड़नवीस सतारा, सांगली और पुणे में प्रचार करेंगे।