मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 5:52 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए आज कई उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए आज कई उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

सत्‍तारूढ एनडीए की तरफ से महाराष्‍ट्र की ढिढोरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की मौजूदा सांसद भारती पवार ने नामांकन पत्र भरा। नाशिक लोकसभा सीट से शिवसेना के उम्‍मीदवार हेमंत गोडसे ने भी पर्चा दाखिल किया। उनके साथ महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता छगन भुजबल भाजपा के गिरीश महाजन और शिवसेना के दादाजी भूसे भी उपस्थित थे।

शिवसेना नेता और कल्‍याण निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे ने अपने पिता और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। उन्‍होंने नामांकन दाखिल करने से पहले उपमुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फणनवीस के साथ विशाल रोड शो भी किया।

इस अवसर पर श्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी उम्‍मीदवार रिकॉर्ड तोड़ अंतर से विजयी होंगे।

इस बीच, उद्धव बाल ठाकरे वाली शिवसेना पार्टी उम्‍मीदवार अमोल कीर्तिकार ने मुंबई उत्‍तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से जबकि कांग्रेस उम्‍मीदवार भूषण पाटिल ने उत्‍तर मुंबई से पर्चा भरा।

नामांकन भरने का कल अंतिम दिन है। मुंबई की छह सीटों सहित 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पांचवे चरण में 20 मई को लोकसभा चुनाव होगा।