मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 8:41 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में आज शाम पांच बजे तक करीब 49% मतदान

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में आज शाम पांच बजे तक  करीब 49 प्रतिशत मतदान की खबर है। डिंडोरी 57 दशमलव शून्‍य-छह प्रतिशत मतदान के साथ राज्‍य में सबसे आगे है जबकि कल्याण में सबसे कम 41 दशमलव सात-शून्‍य प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। भाजपा के प्रमुख उम्‍मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भारती पवार, कपिल पाटिल और वकील उज्ज्वल निकम शामिल हैं। शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ भी प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। मुख्‍य मुकाबला सत्तारूढ़, शिवसेना, भाजपा और राकांपा वाले महायुति गठबंधन और शिवसेना – यूबीटी, कांग्रेस तथा राकांपा के शरद पवार गुट वाला महाविकास अघाडी गठबंधन के बीच है।