महाराष्ट्र में, रामनवमी श्रद्धा और पारम्परिक उत्साह के साथ मनाई जा रही है। नासिक के कालाराम मंदिर में महाआरती की गई। गोराराम और अन्य मंदिरों में भी रामनवमी उत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इन मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
शिरडी के साईंबाबा मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान किए गए। मंदिर आज पूरी रात भक्तों के लिए खुला रहेगा।
नाशिक के सप्तश्रृंगी मंदिर में चैत्र उत्सव आज से शुरू हो गया। यह उत्सव हनुमान जयंती तक चलेगा। राज्य परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। अन्य जगहों पर भी रामनवमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।