महाराष्ट्र में मुम्बई के चार विद्यार्थियों की रायगढ़ जिले में धारावी नदी में डूबने से मौत हो गई। ये घटना कल शाम उस समय हुई, जब विद्यार्थियों का एक दल रायगढ़ के पास सोनदई फोर्ट देखने गया था। बाद में ये विद्यार्थी तैराकी के इरादे से सोंदेवाड़ी गांव के पास पोखरवाड़ी में धारावी नदी पर गए। एक विद्यार्थी ने नदी में प्रवेश करते ही अपना नियंत्रण खो दिया। उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य विद्यार्थी भी डूब गये। इस दल में 37 विद्यार्थी थे।
Site Admin | जून 22, 2024 7:55 अपराह्न
महाराष्ट्र में मुम्बई के चार विद्यार्थियों की रायगढ़ में धारावी नदी में डूबने से मौत
