मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 22, 2024 8:42 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र में मंत्रियों को किया गया विभागों का आवंटन

महाराष्‍ट्र में मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने गृह मंत्रालय, ऊर्जा, विधि और न्‍यायपालिका, सार्वजनिक प्रशासन, सूचना और प्रचार विभाग अपने पास रखा है। शिवसेना नेता और उप-मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक सेवा विभाग दिया गया है।

 

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी के नेता और उप-मुख्‍यमंत्री अजित पवार को आबकारी सहित वित्त और योजना मंत्रालय दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्‍व मंत्री बनाया गया है।

 

भारतीय जनता पार्टी के राधाकृष्‍ण विखे पाटिल को जल संसाधन विभाग और एनसीपी के हसन मुशरिफ को चिकित्‍सा शिक्षा मंत्रालय सौंपा गया है। भारतीय जनता पार्टी के चंद्रकांत पाटिल को उच्‍च और तकनीकी शिक्षा मंत्रालय तथा संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। गिरीश महाजन को जल संसाधन और आपदा प्रबंधन विभागों का प्रभार सौंपा गया है।