मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 24, 2024 7:33 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र में भाजपा लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और यह नि:संदेह ऐतिहासिक क्षण: पीएम नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुशासन और विकास की जीत है। दिल्‍ली में कल शाम भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि चुनाव परिणाम नकारात्‍मक राजनीति की हार है। श्री मोदी ने कहा कि कई राज्‍यों में हुए उपचुनावों में भी लोगों ने भाजपा के प्रति भरोसा दिखाया है।

 

 

श्री मोदी ने कहा कि यह जीत दिखाती है कि लोग केवल विकास चाहते हैं। श्री मोदी ने पार्टी पर अपना विश्‍वास व्‍यक्‍त करने के लिए महिलाओं, किसानों और युवाओं के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और यह नि:संदेह ऐतिहासिक क्षण है।

 

 

श्री मोदी ने कहा कि यह जीत भाजपा के शासन पर मुहर है। उन्‍होंने कहा कि जब सुशासन की बात होती है, तब देश केवल भाजपा और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर ही भरोसा करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्‍ट्र ने विकसित भारत के संकल्‍प को मजबूत किया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए अभूतपर्वू समर्थन ने संदेश दिया है कि आधुनिक भारत प्रगति और विश्‍वसनीय सुशासन चाहता है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा वैश्विक मानकों के अनुकूल विश्‍व स्‍तरीय बुनियादी ढांचे के प्रतिबद्ध है।

 

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस का ध्‍यान केवल और केवल परिवार पर है और नागरिकों के बजाए परिवार को प्राथमिकता देने वाली पार्टी लोकतंत्र के लिए खतरा है। श्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कई कानून बनाए और वक्‍फ बोर्ड इसका उदाहरण है। उन्‍होंने कहा कि संविधान में वक्‍फ कानून का कोई स्‍थान नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को बढ़ावा देने के लिए यह कानून बनाया।

 

 

श्री मोदी ने आरोप लगाया कि 2014 में सत्‍ता से बाहर होने से पहले कांग्रेस ने दिल्‍ली के आसपास कई सम्‍पत्तियां वक्‍फ बोर्ड को सौंप दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में केवल एक संविधान लागू होगा, और ये संविधान, बाबा साहेब अम्‍बेडकर का संविधान है। उन्‍होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों से कहा कि अब दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्‍छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला