मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 8:01 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र में बौद्धिक दिव्यांगजनों के लिए एकसमान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्यक्रम ‘दिशा अभियान’ को सफलतापूर्वक लागू

महाराष्‍ट्र में बौद्धिक दिव्यांगजनों के लिए एकसमान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्यक्रम ‘दिशा अभियान’ को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि जय वकील फाउंडेशन द्वारा तैयार किया गया और राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान-  द्वारा अनुमोदित इस पाठ्यक्रम को राज्य के 453 विशेष विद्यालयों में लागू किया गया है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ की सोच के अनुरूप है। 1944 में स्थापित जय वकील फाउंडेशन ने अपने 80 वर्षों के अनुभव और शोध के आधार  पर यह पाठ्यक्रम विकसित किया है। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा अनुमोदित है।