मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 8:24 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से चार दिन में 21 लोगों की मौत, मुंबई-ठाणे समेत कई क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा जारी

महाराष्‍ट्र में बारिश और बाढ़ से पिछले चार दिन में 21 लोगों की मौत हुई है। मुम्‍बई, ठाणे, पालघर, कोंकण और राज्य के अन्‍य हिस्‍सों में चार दिन से मूसलाधार बारिश जारी है। बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित नांदेड जिले में आठ लोग मारे गए हैं।

मुम्‍बई में रिकॉर्ड 300 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जिससे सामान्‍य जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने आज विदर्भ क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पुणे और मुम्‍बई के बीच सभी रेलगाड़ियां अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित हैं। ठाणे और रायगढ़ जिलों में आज स्‍कूल और कॉलेज में अवकाश रहेगा। पाटन, जावली, महाबलेश्‍वर, वाई, सतारा और कराड़ में आज और कल सभी प्राईमरी स्‍कूल बंद रहेंगे। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मुम्‍बई में मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसे देखते हुए करीब 350 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाया गया है। मोदक सागर बांध भी 98 % तक भर गया है। तेज बारिश से आज पानी बांध के ऊपर से निकल जाने की आशंका है। अधिकारियों ने वैतरणा नदी के आस-पास रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कोयना बांध के छह गेट खोलकर 93,200 क्‍यूसेक पानी छोडा गया है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एजेंसियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।