जुलाई 23, 2024 10:31 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र में पूर्वी विदर्भ के गढचिरौली जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश, बाढ के कारण 33 मार्ग बंद

    महाराष्‍ट्र में पूर्वी विदर्भ के गढचिरौली जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस जिले की चार नदियों का जल स्‍तर बढा हुआ है। नदियों और नहरों में आयी बाढ के कारण गढचिरौली के 33 मार्ग बंद कर दिये गये हैं।

 

    नागपुर के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने जिले में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने आज जिले के सभी स्‍कूलों और कॉलेज में अवकाश की घोषणा कर दी है।

 

    विदर्भ में आज कई जिलों के लिए वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।