मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 4, 2024 7:01 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र में पार्टी कुल दस सीटों पर चुनाव लड रही है जिनमें से सात पर बढ़त बनाए हुए है: शरद पवार

 

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि महाराष्‍ट्र में पार्टी कुल दस सीटों पर चुनाव लड रही है जिनमें से सात पर बढत बनाए हुए है। आज मुंबई में एक प्रेस सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए श्री पवार ने कहा कि वे पहले से ही आश्‍वस्‍त थे कि बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड रही उनकी पुत्री सुप्रिया सुले को क्षेत्र के लोगों का पूरा समर्थन प्राप्‍त होगा, क्‍योंकि पिछले साठ वर्षों से उनका इस क्षेत्र से गहरा संबंध रहा है। महा विकास अगाड़ी गठबंधन के इस चुनाव में जबरदस्‍त प्रदर्शन पर श्री पवार ने कहा कि इस वर्ष के अंत में राज्‍य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कहा जा सकता है कि आ रहे चुनाव परिणाम काफी प्रेरणादायक और उत्‍साहपूर्ण हैं।

जनता दल युनाइटेड नेता और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चर्चा करने के बारे में श्री पवार ने कहा कि उनकी बातचीत केवल कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी नेता सीताराम येंचुरी से हुई है।