मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2023 9:30 अपराह्न | प्‍याज व्‍यापार हडताल

printer

महाराष्‍ट्र में नाशिक जिले के प्‍याज व्‍यापारियों ने कल से प्‍याज की नीलामी पर रोक लगाने की दी धमकी

महाराष्‍ट्र में नाशिक जिले के प्‍याज व्‍यापारियों ने कल से प्‍याज की नीलामी पर रोक लगाने की धमकी दी है। ये व्‍यापारी निर्यात शुल्‍क बढ़ाने, पूरे देश में समान आढ़त और नेफेड तथा एनसीसीएफ द्वारा प्‍याज की खरीद का विरोध कर रहे हैं। जिला कलेक्‍टर जलज शर्मा ने इन व्‍यापारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। नाशिक देश का सबसे बड़ा प्‍याज उत्‍पादक जिला है। यहां 17 कृषि उत्‍पाद विपणन समितियां हैं और व्‍यापारियों की हड़ताल से प्रतिदिन लगभग 40 करोड़ रूपए का नुकसान हो सकता है।