महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित महायुति सरकार का बहुप्रतीक्षित शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसम्बर को सायं पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र शेखर बावनकुले ने आज एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-अजीत पवार गुट शामिल हैं। महायुति गठबंधन में विधानसभा चुनावों में 288 सीटों में से दो सौ तीस सीटें जीती हैं।