महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में तुलजापुर के नगर परिषद प्राइमरी स्कूल नम्बर 2 के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने अपने माता-पिता को लोकतंत्र और मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें वोट डालने की अपील की है। यह पत्र 45 विद्यार्थियों ने लिखा है। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के वास्ते स्कूल में एक चुनाव क्लब भी बनाया गया है।