मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 9:25 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान में अब केवल तीन दिन बाकी हैं, ऐसे में उम्मीदवार रैलियों और बैठकों में तेजी ला रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ठाणे में एक रैली में कहा कि भाजपा ने रक्षा क्षेत्र, देश की आंतरिक सुरक्षा को बढाया है और आतंकवाद का प्रभावी ढंग से निपटारा किया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उमरखेड़ में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वादों को पूरा करने में विफल रही है।आष्टी में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर भाजपा द्वारा संविधान में बदलाव करने के बारे में झूठे दावे फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने अतीत में संविधान को कमजोर किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नांदेड़ में एमआईडीसी स्थापित करने और सोयाबीन और कपास किसानों को समर्थन देने का वादा किया, जबकि देवेंद्र फड़नवीस ने सतारा, सांगली और पुणे में प्रचार किया। दूसरी ओर, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने सांगली की एक रैली में आरोप लगाया कि भाजपा का लक्ष्य संविधान को बदलना है। कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने जाति जनगणना पर भाजपा से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की, जबकि शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोयाबीन के कम एमएसपी को लेकर सरकार की आलोचना की और एमवीए शासन के तहत बढ़ोतरी का वादा किया।

संबंधित घटनाक्रम में छत्रपति संभाजीनगर में आचार संहिता टीम ने एक निजी वाहन से 19 करोड़ रुपये मूल्य का 19 किलोग्राम सोना और 37 किलोग्राम चांदी जब्त की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला