मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 18, 2024 9:48 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र: मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने मुंबई में पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने आज मुंबई में पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने राज्य में मतदान की तैयारी के विभिन्न चरणों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया, नामांकन भरने की प्रक्रिया और वित्तीय व्यय नियमों के पालन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

श्री चोकलिंगम ने पार्टी प्रतिनिधियों से निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।